Popular Posts

Saturday, 26 September 2020

कोरोना संक्रमण काल में ऑफिस पहन कर जाने वाले कपड़ो का की कैसे करें देखभाल

लाकडाउन के साथ आफिस और वर्कप्लेस धीरे -धीरे खुलने लगे हैं| हमारा प्रयास होना चाहिए कि काम से वापस लौटते समय कही हम अपने साथ कीटाणु और संक्रमण को घर न ले आए | घबराये नहीं बस काम पर जाते समय सफाई से जुडी जरुरी सावधानियों के बारे में जाने| अपने साथ घर से बाहर जाने वाली वस्तुओ जैसे - कपडे, बैग, जूते, चाभी, फ़ोन, पर्स, टिफ़िन बैग की साफ-सफाई की जानकारी रखे | तो आइये जानते है अपने कपड़ो को साफ और कीटाणु मुक्त रखने के तरीके -

                                         


  1. ऑफिस के कपडे और सामान को कीटाणुओ से दूर रखने के लिए किसी भी बीमार व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचे |
  2. ऑफिस जाते समय सभी से 6 फीट की दुरी बनाये रखने का प्रयत्न करे |
  3. रोज के उन सामानो को भी कीटाणु मुक्त करे जिनका इस्तेमाल आप ऑफिस जाते समय करते है जैसे - दुपट्टा, स्टोल, जैकेट, रुमाल, कपडे का मास्क को भी कीटाणु मुक्त करे |
Note - अगर आप फ्रन्टलाइन हेल्थ वर्कर के कपडे धो रहे है तो *डिस्पोजबर दस्ताने जरूर पहने | इस्तेमाल के बाद दस्तानो को तुरंत डिस्पोज़ कर दे |


  • कपड़ो को कैसे धोए
अगर आप ऐसी जगह काम करते है जहा संक्रमण का खतरा कम है तो आप साधारण डिटरजेन्ट या वाशिंग मशीन हेतु मैटिक लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते है यह लिक्विड खासतौर पर वाशिंग मशीन के लिए होता है और कोई अवशेष छोड़े बिना अच्छे से सफाई करता है |
- अगर आप ऐसी जगह काम करते हैं जहा संक्रमण का खतरा है तो कपडे धोने के लिये गर्म पानी का इस्तेमाल करे |
और वाशिंग मशीन को देर तक धुलने की सेटिंग लगा दे |


  • इन बातों का रखे ध्यान
  1. कपड़ो को बेडरूम व ड्रॉइंगरूम में ना सुखायेँ|
  2. तहा के रखते समय उनमे थोड़ी भी नमी ना हो |
  3. सम्भव हो तो बाहर पहनने वाले कपड़ो को रोज धुले |

One Point Provides Appliances Repair Services like AC Repair, Refrigerator Repair, RO Repair, Washing Machine Repair, LED TV Repair etc or Handy-Men Services like Electrician, Painter, Plumber etc in Sitapur, Lakhimpur, Hardoi, Shahjahanpur & Bareilly City.

#HomeAppliancesRepairServices #RepairServies #HomeMaintenanceServices








No comments:

Post a Comment